यूनीवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन
Exercise on V + बैठ
in the expression of misguided action
Keeping in mind the connotations of vectors बैठ, दे,
ले, and जा, use बैठ wherever plausible.
Model 1: तुम्हारे लिए
मैं क्या कर _______ , यही सोचती रहती हूँ।
( दूँ,
बैठूँ,
लूँ ) =>
तुम्हारे लिए मैं क्या कर
दूँ, यही
सोचती रहती हूँ।
Model 2: क्रोध
में मैं क्या कर _______ , नहीं कह सकती।
( दूँ,
बैठूँ, लूँ ) =>
क्रोध में मैं क्या कर
बैठूँ, नहीं कह सकती।
(from Chapter Twenty-nine of गोदान. See context.)
1. वह कब क्या कर
_______ , कोई नहीं जानता।
( दे,
बैठे, ले ) =>
2. मिस मालती आपको
छोड़नेवाली नहीं । कहिये लिख
________ | ( दूँ, बैठूँ, लूँ ) =>
3. छात्रों को बराबर
भय रहता है कि शब्दों का ग़लत मतलब समझकर
कुछ का कुछ लिख न _____ |
( दें,
बैठें,
लें ) =>
4. कल जब दोस्त को
फ़ोन किया तो वह समझ _______ कि मैं कौन बोल रहा
हूँ। ( गया, बैठा ) =>
5. कल जब दोस्त को
फ़ोन किया तो वह समझ _______ कि मैं उसका बाप बोल रहा
हूँ। ( गया, बैठा ) =>
(to be continued)
Return to notes on V + बैठ and the expression of misguided action
To index of grammatical notes.
To index of मल्हार.
First items drafted and posted 19 Mar 2001. Continued 25 Mar and 7-8
Apr 2001.