यूनीवर्सिटी ऑफ़
मिशिगन
Exercise on inclusive imperatives.
Use the
subjunctive with the phrases in parentheses to complete short
conversations between two persons. Examples:
A: मुन्नी आज कितनी सुन्दर लग रही है
!
( उसका फ़ोटो खिंचना )
( खींचना )
B: उसका फ़ोटो खिंचे ?
A: हाँ,
खींचा जाए।
A: लगता है , आज पानी बरसकर ही रहेगा । (
छाता लेना )
( जल्दी घर
लौटना )
B: तो छाता लिया जाए ? A:
नहीं ,
जल्दी घर लौटा जाए ।
१
भई ,
पेट बड़े ज़ोर से
दर्द कर रहा है । ( डाक्टर को बुलाना )
( नौकर से
बुलवाना )
२
कल हमें
कमरा ख़ाली करना है । ( दूसरा कमरा तलाश करना )
( बीच पर ही सोना )
३
बाज़ार में
घूमते - घूमते थक गई हो ?
मैं तो थोड़ी
धूप खा गया हूँ ।
( अब घर जाना ) औरर घर जाकर लेटना )
४
आज मेरा आम का
मन है । ( बाज़ार से लेने चलना )
( अपने पेड़
का ही चूसना )
५
ख़बरदार !
इन
फूलों में कांटे हैं ।
( क़ैंची
से कटना ) ( औरर किसी क़िस्म के तोड़ना )
६
मुझे
जाने क्यों इतनी भूख लगी है ।
( जलेबी
जैसा कुछ मीटा बन जाना )
( कबाब बनाना )
७
इस महीने घर का
ख़र्च बहुत ज़्यादा हो गया है ।
( बच्चों को
खिलाना - पिलाना बन्द
करना ) ( तुम्हारा साड़ियाँ ख़रीदना बन्द कर देना
)
८
देखा ?
इस बीच पर हमारे
अलावा कोई भी नहीं ! ( कपड़े उतारकर तैरना ) (
समुद्र की लहरों
में खेलना )
Key.
To notes on the inclusive imperative.
To index of grammatical notes.
To index of मल्हार.
Keyed in by विवेक अगरवाल 12
Mar 2001.
Posted 13 Mar 2001.