यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन
तुम्हारी राह देखते एक
कुम्भ हुआ: Exercise on participles and time
expressions
In this exercise use present or past
participles with को in
expressions of elapsed time. Examples:
A. दो घण्टे से
तुम्हारी राह देख रहा हूँ।
==>
( मुझे )
तुम्हारी राह देखते दो
घण्टे हो गये हैं।
B. हम अब पाँच साल से
उससे नहीं मिले। ==>
हमें
उससे मिले अब पाँच साल हो गये
( हैं ) ।
१ दो-तीन महीने
से वह लोग दिल्ली में रह रहे
थे। ==>
२ ( उन्होंने
), पाँच साल हुए, यह मिर्ज़ाई बनवाई थी। ==>
३ बहुत देर नहीं लगी कि पुलिस
वहाँ पहुँच गई। ==>
४ हमने चार साल हुए यह गाड़ी ख़रीदी
थी। ==>
५ बारह साल से वह हिन्दी का अध्यापन कर रहे
हैं। ==>
६ तुम्हारी विभा पाँच मिनट भी नहीं
हुए यहाँ से निकल गई। ==>
७ सारे दिन से दौड़ रहे
थे। ==>
८ एक कुम्भ ( = बारह साल ) से हिन्दी पढ़ रहे
हैं। ==>
९ समय ( के ) जाने में देर नहीं
लगती। ==>
(to be continued)
Key.
Back to notes on use of participles in
expressions of elapsed time.
To index of grammatical notes.
To index of मल्हार.
Drafted 18 July 2002. Posted 19 July 2002. Checked by
तहसीन सिद्दीक़ी 19
July 2002. Augmented 21 July 2002 and 29 June 2004.