यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन
Mellonsite for Advanced Learners of Hindi and Urdu
Exercise on V- ने पर and V-
ने से.
Using the expressions given in parentheses, respond to
the questions or statements.
Model 1: क्या
तुमने मेरा लिफ़ाफ़ा भेज दिया ?
( रह
जाना ) =>
नहीं, मैं तुम्हारा लिफ़ाफ़ा / भेजने से / /
भेजते - भेजते / रह गया।
Model 2: अबे, तूने सिगरेट पीना बन्द किया
? ( घरवाली, मजबूर करना )
=>
हाँ,
घरवाली ने
मुझे बन्द करने / पर / / के
लिये / मजबूर कर
दिया।
1. कहानी अच्छी
है, आप उसे छपा रही
हैं ? ( पति देव; मना करना ) =>
2. ठीक है,
तुम ख़ुश हो।
लेकिन दादा ? (
जान लेना; उतारू होना )
=>
3. मैं डैडी से
तुम्हारे कुकर्म कहूँगी।
( नाक
कटाना; लगी हुई
होना ) =>
4. लगता है, तुम्हारी पत्नी ने बड़ी महँगी
साड़ी ख़रीदी है। ( सहेलियाँ, उकसा देना )
=>
5. ( बस में मत
चढ़ो ! ) इस भीड़
में तुम्हारी जेब कटेगी !
( V- ने का डर )
=>
6. ये डाकू अब हमारा सारा
माल मारकर ही रहेंगे।
(
कौन; रोकना
) =>
7. उनके बच्चे
कैसे हैं ?
(
मेज़ पर चढ़ना; बाज़ न
आना ) =>
8. मज़दूर लोग
क्यों नहीं आए ?
( काम
करना; इनकार कर देना
) =>
Key to exercise.
Back to notes on V-ने
पर and V-ने से.
To index of grammatical notes.
To index of मल्हार.
Drafted and posted 15-17 Jan 2001. Updated 5 Feb 2001.