यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन
Exercise on disappearing का of
patient.
In the following delete all instances
of disappearing का ( or की ) of patient and reinstate any का or की that has
disappeared.
Model 1: आपको बीते हुए
दिनों की अभी भी याद होगी। =>
आपको बीते हुए दिन अभी भी याद
होंगे।
Model 2: प्राध्यापक ने अपने काम
में फ़्राइडियन थ्योरी प्रयोग की। =>
प्राध्यापक
ने अपने काम में फ़्राइडियन थ्योरी का
प्रयोग किया। =>
Model 3: ज़िंदगी में उसने
पैसे की दिक़्क़त का अहसास कभी नहीं किया।
=> (no change)
१ थाइलैंड में
लड़ते वक़्त पैर भी इस्तेमाल होते
हैं। =>
२ अम्माँ तुमको पीटने का अफ़सोस
कर रही है। =>
३ जब मैं तुम्हें याद आऊँ
तब अपने कुशल के दो शब्द लिख भेजना।
=>
४ होटल वाले जेबें ख़ाली
करने में तो आपकी बड़ी ही मदद
करेंगे। =>
५ बाँस काटकर मचान बनाने के काम का
बयान करो। =>
६ माँ- बाप के
सामने गालियाँ प्रयोग करनी अच्छी नहीं
हैं। =>
७ अपनी नाव के डूबने के बाद कप्तान
को बहुत ग़म महसूस हुआ। =>
८ आजकल विदेशियों का विश्वास करना
असंभव है। =>
९ उनका विचार पहाड़ों में सोना
तलाश करने का है। =>
१॰ तुमने भगवान् के लिए
किन-किन चीज़ों का त्याग
किया ? =>
११ मेरी सहेली अपने मायके के ख़त का
इन्तज़ार कर रही थी। =>
१२ आदमी जितना प्राप्त कर ले उतनी ही ज़्यादा
ज़रूरतें अनुभव करता है। =>
१३ जब तक मेरा जनम हुआ तब तक आइन्स्टाइन
ने रेलाटिविटी की थ्योरी को कल्पना
कर लिया था। =>
१४ तवा लेने जाना है। मेरा बाज़ार
तक साथ दोगी ? =>
१५ होरी को क़िस्मत से यह
शिकायत थी कि उसको ज़िन्दा रहते हुए
ब्राह्मणों को गाय दान देने
नहीं दी गई थी। =>
१६ बेटे, हाज़मे का
थोड़ा ख़्याल रखो। जब तक खाना हज़म नहीं
होता तब तक तैरने न जाना। =>
Key.
Back to notes on disappearing का of patient.
To index of grammatical notes.
To index of मल्हार.
Posted 15 May 2001.