यूनीवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन
Exercise on noun
incorporation.
Use the item in parentheses to
replace the appropriate item. Make any other changes required.
Model 1 हम शक्कर-मिल
की चिमनी यहाँ से साफ़ देख सकते
हैं। ( नज़र
आ ) =>
हमें शक्कर-मिल की
चिमनी यहाँ से साफ़ नज़र आती है।
Model 2 पुन्नी ने उसे
देखकर औरर ज़ोर से चिल्लाना शुरू
किया। ( लग )
=>
पुन्नी उसे देखकर औरर ज़ोर
से चिल्लाने लगी।
1. मालिक ने हमें माफ़ी
दी। ( क्षमा कर )
=>
2. अप्रैल में कुछ
हरियाली नज़र आती थी। ( दिखाई
दे ) =>
3. पंचों ने
तुम्हारी दावत स्वीकार कर ली। ( मंज़ूर कर ) =>
4. यह बरताव मेरी बरदाश्त के
बाहर है। ( सहन
कर ) =>
5. इसमें कितने
पैसे ख़र्च हुए ? ( लग ) =>
6. आजकल अच्छी सी गाड़ियाँ मिलनी
शुरू हो गईं। ( लग ) =>
7. यह बात मेरे ध्यान
में नहीं आई थी। ( ग़ौर कर ) =>
8. उन्होंने अपना
कर्तव्य निभाया। ( फ़र्ज़
अदा कर ) =>
9. समझौते की
शर्तों का पालन नहीं हो रहा है।
( भंग हो )
=>
10. सरकार को पिछले साल आमदनी की
कितनी फ़ीसदी प्राप्त हुई ? ( वसूल कर ले ) =>
11. क़र्ज़ के पैसे कब तक
दोगे ? ( अदा
कर ) =>
12. तुम बेमतलब की झंझट
में फँस गए ! ( मोल ले ) =>
Key.
Back to notes on noun-incorporation.
To index of grammatical notes.
To index of मल्हार.
Drafted and posted 3 June 2001. Augmented 221 June 2001.