यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन

Exercise 2 on derived intransitive verbs (aka "antitransitives")

    By dropping agents and changing stems, find the antitransitive equivalents of the following.  Model:
     क्योंजनाबआप क्या सोचते हैंक्या हम इस क़िस्म की बकवास बेच पाएंगे?
     क्योंजनाबआप क्या सोचते हैंक्या इस क़िस्म की बकवास बिक पाएगी?
   भईमैं यह काम रविवार तक नहीं कर पाऊंगा।
   काश्मीर में औररतें घर पर ऊन के स्वेटर बुनती हैं।
   हम गन्ना आसानी से नहीं उखाड़ सकते हैं
   इस बार भैया की वजह से मेरी वर्षगांठ खूब अच्छी तरह मनाई जाएगी।
   मुझे क्या पता था कि तुम उसे इतनी जल्दी मना लोगे?
   सब से अच्छा कुत्ता सोने में तोला गया।
   मैंनं बाल्टी दूध से भर दी।
   मैंने बाल्टी में यही कोई आठ सेर दूध भर लिया।
   गीता ने शादी के बाद अपने प्रेमपत्र होटल में छोड़ लिया।
१॰
   मेरे ख़्याल में आपको उसकी किताब जल्दी छापना चाहिये
११
   माँ ने बरतन मांजने शुरू कर दिये।
१२
   वे बरदाश्त नहीं करेंगे कि हर कोई उनकी बेटी का दिल तोड़े।
१३
   बढ़इयों को कुर्सियाँ फ़ौरन बनाना चाहिये था।
१४
   मैं अविनाश के साइकिल लाने का इन्तज़ार कर रहा था।
१५
   अगर तुम नहीं चाहते कि मैं तुम्हें पीछूं तो चुप रहो।
१६
   तुम अपनी मुसीबत की कहानी सुनाकर कस्टमवालों को नहीं रुलाओगी।
Key.
Return to notes on derived intransitives.
To index of grammatical notes.
To index of मल्हार.
Keyed in by विवेक अगरवाल Aug 2001. Posted 2 Sept 2001.