यूनीवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन
Exercise on मानों and
जैसेwith the subjunctive. And
सा.
Convert the following double clauses into single ones,
by using मानों, जैसे, जैसा, जितनाor
सा. Examples:
Model 1: तुम इस तरह बकवास कर रही हो जैसे
तुम गधी हो। =>
तुम गधी जैसे बकवास कर रही
हो।
Model 2: मौत की ख़बर सुनने के बाद
( कुछ ऐसा लगा
) जैसे वह थक गया
हो। =>
मौत की ख़बर सुनने के बाद वह थक
सा गया।
1. क्या तुममें उतनी हिम्मत है जितनी
कि उसमें है ?
2. ठण्ड लगकर उसकी नाक ऐसी लाल हो गई थी
जैसे वह नाक नहीं, टमाटर हो।
3. हज़ारों में भी कोई वैसा
नहीं है जैसा तू है।
4. ( कुछ ऐसा लगता है ) जैसे तुम्हारा स्वभाव बदल गया
हो।
5. ख़रगोश के उतने लम्बे कान शायद ही
हों जितने तुम्हारे हैं।
6. दो ही प्याले पीकर जैसी मेरी हालत
हो जाती है वैसी औरर किसी की नहीं
होती होगी।
7. उनकी नौकरानी इस तरह तुमसे
बातें करेगी जैसे ( कि ) वह भी मेमसाहब हो।
8. ऊपरवाले कमरे में कुछ ऐसा
बज रहा था जैसे सितार हो।
9. इस अभ्यास में कोई दूसरा शब्द उतना
कठिन नहीं होगा जितना कि " सर्वशक्तिमान " है।
10. अपनी इतनी तारीफ़ सुनकर ऐसा लगा
जैसा उसे कुछ शरम लगी हो।
11. उसकी आँखों में ऐसी चमक
थी जैसी पानी में होती है।
Key.
Return to notes on मानों and
जैसेwith the subjunctive. And
सा.
To index of grammatical notes.
To index of मल्हार.
Keyed in by विवेक अगरवाल in Mar
2001. Posted 5 Apr 2001.