यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन
Transformation exercise on participial adverbs ( V- ते समय, V- ते
ही, V- ते and V- ते V- ते.
Convert the following relative / co-relative constructions
into one-clause sentences. Examples :
A. ज्यों ही
मैंने पैर लगाया त्यों ही
ब्रेक टूट गए। =>
मेरे पैर लगाते
ही ब्रेक टूट गए।
B. जब तुम ऐसा कहते
हो तब मत हँसो। =>
हँसते हुए
ऐसा मत कहो। or ऐसा कहते / समय / / हुए / मत
हँसो।
१ जैसे ही
मैंने शीशा उठाया वैसे ही वह टूट
गया।
२ जब तक हम दिल्ली
पहुँचे तब तक आँधी आ गई थी।
३ जब तुम गाड़ी
चलाते हो तब इधर- उधर मत
देखो।
४ जब पानी बरसता है तब
चट्टानों से रास्ते पर पत्थरों
के गिरने का डर होता है।
५ जब तक मैं
रहूँगी तब तक तेरे राज़ का पता किसी को
नहीं चलेगा।
६ जब छात्र स्कूल से
बाहर निकले तब शोर मचा रहे थे।
७ जब मैं
सोने लेटूँगा मुमकिन है कि तब
मुझे वह शब्द याद आ जाए।
८ ज्यों ही नारियल
उसके सिर से टकराया त्यों ही वह फूट
गया।
९ अयोध्या के
लोग समझते थे कि जब तक राम ज़िन्दा
रहेंगे सीता का त्याग नहीं होगा।
१॰ जब तक मुझे
नौकरी मिलेगी मेरे बाल सफ़ेद हो
जाएँगे।
११ जैसे ही
मैं पहचाना गया वैसे ही वहाँ से
भाग निकला।
१२ जब क़मीज़ सी जा रही थी तब
कपड़ा फट गया।
Key.
To notes on participial adverbs.
To matching exercise on
participial adverbs.
To index of grammatical notes.
To index of मल्हार.
Keyed in by विवेक अगरवाल 20-22
May 2002. Posted 24 May 2002.