यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन
Exercise on participles.
In the short conversations which follow, use a
participial form of the first sentence to fill in the blank in the second.
Examples:
A. टेलीफ़ोन बज रहा
है।
जल्दी
उठाओ ! साहब _____ की आवाज़ बरदाश्त
नहीं करते।
B. बेटी ने पत्थर निगल
लिया है।
फिर
से ! _____ अब कौन
निकालेगा ?
Key: A. बजते
टेलीफ़ोन की
B. निगला हुआ
पत्थर
१ दूध जम गया।
दही
कहो,
भई। _____ को दही कहते हैं।
२ ( आसमान पर) बादल छा
गये
हैं
तब दूरबीन
क्यों खड़ी कर रहे हो ? _____
में से तारे दिखाई नहीं
देते।
३ मुन्नी की नाक बह रही है।
लो,
यह कपड़ा लेकर साफ़ करो।
मुझे बच्चों की _____ अच्छी नहीं लगती।
४ आम
पक गये हैं।
ज़रा चखकर
देखूँ ? _____ हाज़मे के लिये अच्छे होते
हैं।
५ अँगरेज़ों ने भारत बाँट
दिया।
औरर उस _____ के
सामने आज भी कई दिक़्क़तें मौज़ूद
हैं।
६ रूप
जा रहा है।
तो
क्या करूँ ? _____ का कोई इलाज
है, मेरे
पास ?
७ तुम्हारी भाभी अच्छी कहानी सुना रही
हैं।
हाँ,
वे बहुत अच्छी _____
हैं।
८ यह
कल्पना फ़्राइड ने की थी।
हाँ,
लेकिन रामायण समझाते
समय _____ प्रयुक्त करनी
मुझे उचित नहीं लगतीं।
९ शाह
ने देश सँभाल तो लिया था।
शाह
को _____ पच्चीस साल हो
गये हैं औरर अब देश तंग आ गया
है।
१॰ वह
मर रहा है औरर फिर भी रोज़ ये
स्तोत्र !
जाने
दो। _____ को स्तोत्र
पढ़ने से आराम मिलता है।
११ बैठिये, जी।
वह बस टीका लगा रही है।
वह
तो _____ नौ बजा देगी
औरर शो है आठ बजे से
शुरू !
१२ बच्चे रो ही रहे थे।
जब मैं
हैपेटाइटिस से बीमार थी कभी-कभी मुझे इतने ज़ोर के डकार
आते थे कि _____ भी
चुप हो जाते थे।
To key.
Back to notes on participles.
To index of grammatical notes.
To index of मल्हार.
Keyed in by विवेक अगरवाल 1-2 May
2002. Posted 4 May 2002. Proofread 7 May 2002.