यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन
Exercise on passive
By deleting agents give passive counterparts to the following:
Example: नौकर
टैकसी ला रहा है ताकि हम तुम्हें समय पर
स्टेशन पहुँचा सकें।
Changes To: टैक्सी लाई जा
रही है ताकि तुम्हें समय पर स्टेशन
पहुँचाया जा सके।
Or: टैक्सी लाई जा रही है ताकि तुम समय पर
स्टेशन पहुँचाए जा सको।
१ पुलिसवालों ने
यूनिवर्सिटी के दरवाज़े से छात्रों
को हटा दिया।
२ कई जने उस लड़की
की तलाश कर रहे हैं, मगर उसे मालूम नहीं है।
३ आँधी की वजह
से किसानों को अपनी गायें रस्सी
से बाँधनी पड़ीं।
४ इन
गुंडों ने जो बुरे ख़्याल
तेरे दिमाग़ में बिठा दिये हैं
वे मैं कैसे
निकालूँ ?
५ पत्नी ने लम्बी
साँस भरी औरर पति से ग़म की शिकायत करने
लगी।
६ क्या आपकी इच्छा
है कि मैं यह छाता कम दामों पर बेच
दूँ ?
७ माता
बच्चों को ऊपर वाले कमरे में
सुला चुकी है।
८ अरे ! दर्द कम
होने की कब तक प्रतीक्षा करूँ ? दवा लानी चाहिये।
९ महाराजा के
हुक्म पर कोतवाल ने उसे पकड़ा औरर
जेल में बन्द कर दिया।
१॰ मज़दूरों
से कहो कि वे लारी पर माल लादते
रहें।
११ जी, आपसे हमारी इन दिक़्क़तों पर ज़रा ध्यान
देने की प्रार्थना है।
१२ तुम
लोगों ने इस बेवकूफ़ को
मेरी नाव क्यों ले जाने
दी ?
Key.
Return to notes on the passive.
To index of grammatical notes.
To index of मल्हार.
Keyed in by विवेक अगरवाल 2-3 May 2002.
Posted 13 May 2002. Corrected 23 May 2002.