यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन
Key to exercise on passive.
छात्र हटा दिये गये।
१
यूनिवर्सिटी के दरवाज़े से
छात्रों को हटा दिया गया।
२ उस लड़की की तलाश की
जा रही है मगर उसे मालूम नहीं है।
३ आँधी की वजह
से किसानों की गाएँ रस्सी से बाँधनी
पड़ीं।
४ जो
बुरे ख़्याल तेरे दिमाग़ में बिठा
दिये गए हैं वे कैसे निकाले
जाएँ ?
५ लम्बी साँस भरी
गई औरर पति से ग़म की शिकायत की जाने लगी।
६ क्या आपकी इच्छा
है कि यह छाता कम दामों पर बेच दिया
जाए ?
७ बच्चों
को ऊपर वाले कमरे में सुलाया जा
चुका है।
बच्चे
ऊपरवाले कमरे में सुलाए जा चुके
हैं।
८ अरे ! दर्द कम
होने की कब तक प्रतीक्षा की जाए ? दवा लाई जानी चाहिये।
९ महाराजा के
हुक्म पर उसे / वह पकड़ा
गया औरर जेल में बन्द कर दिया गया।
१॰ मज़दूरों
से कहा जाए कि माल लारी पर लादा जाता रहे।
११ जी, ( हमारी ) आपसे
प्रार्थना है कि हमारी इन दिक़्क़तों पर ज़रा ध्यान
दिया जाए।
१२ इस बेवकूफ़
को मेरी नाव क्यों ले जाने दी
गई ?
तुमने
मेरी नाव क्यों ले जाई जाने
दी ?
मेरी नाव
क्यों ले जाई जाने दी गई ?
Return to exercise on the passive.
To notes on the passive.
To index of grammatical notes.
To index of मल्हार.
Keyed in by विवेक अगरवाल 2-3 May
2002. Posted 23 May 2002.