यूनीवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन
Review exercise on direct versus oblique nominal forms
Choose the correct alternative.
Model: किताब
____ में है।
Choose from: ( कमरा,
कमरे )
Key: कमरे
1. ____ मेरे मित्र
हैं। ( ये,
इन )
2. ____ का घर यहाँ से
दूर नहीं है। ( ये, इन )
3. ____ लोग ____ दूसरे मकान मे रहते हैं।
( वे, उन ); ( कोई,
किसी )
4. तुम ____ तरफ़ क्यों जा रहे हो ?
( वह, उस )
5. नौकर ____ से बाहर निकल गया। ( कमरा, कमरे
)
6. ____ साफ़ करना ____ लोगों का काम है।
( कमरों, कमरे ); ( यही, इन्हीं )
7. आप ____
तरफ़ से आए हैं ? ( क्या, किस )
8. आज मुझसे औरर
तुमसे ____ लोग
मिलेंगे ?. ( कौन, किन )
9. तुम ____ से पैसे लेने आये
हो ? ( मैं, मुझ )
10. ____ दिन ____ में से ____
भी आ नहीं पाया।
( वह,
उस ); ( वे, उन );
( कोई, किसी )
Key.
English to Hindi translation exercise.
Return to review of nominal and verbal
forms.
To index of grammatical notes.
To index of मल्हार.
Keyed in and posted 5 Sept 2001.