यूनीवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन
Key to review exercise on direct versus oblique nominal
forms
1. ये मेरे मित्र
हैं।
2. इनका घर यहाँ से
दूर नहीं है।
3. वे लोग
किसी दूसरे मकान में रहते
हैं।
4. तुम उस तरफ़
क्यों जा रहे हो ?
5. नौकर कमरे से
बाहर निकल गया।
6. कमरे साफ़ करना
इन्हीं लोगों का काम है।
7. आप किस तरफ़ से आए
हैं ?
8. आज मुझसे औरर
तुमसे कौन लोग
मिलेंगे ?.
9. तुम मुझसे
पैसे लेने आये हो ?
10. उस दिन उनमें
से कोई भी आ नहीं पाया।
Return to exercise.
Return to review of nominal and verbal
forms.
To index of grammatical notes.
To index of मल्हार.
Keyed in and posted 5 Sept 2001.