यूनीवर्सिटी ऑफ़
मिशिगन
Exercise on uses of -वाला.
(adapted from Chapter Two of Hindi Structures, pp 16-17)
Convert relative clauses into corresponding -वाला phrases:
Models:
a. वह ऐसी क़मीज़ चाहती है
जिस में जेबें हों।
=>
वह
जेबों वाली क़मीज़ चाहती है।
b. जो ( लोग ) रो
रहे हैं वह क्यों रो रहे
हैं ? =>
रोनेवाले क्यों रो
रहे हैं ?
1. हम उस मकान में
रहते हैं जो सामने है।
=>
2. क्या नारियल उस
( आदमी ) के पास मिलते हैं जो फल
( बेचता है
) ? =>
3. आप उस गाड़ी से जाइये
जो सात बजे ( छूटती है ) । =>
4. माचिस उस दुकान में
नहीं मिलेगी जहाँ किताबें
( बेचते
हैं ) ।
=>
5. हमारा साहब एक ऐसा आदमी
है जिसके पास ( बहुत ) पैसा है। =>
6. इस तरह के बिस्कुट
उन ( आदमियों ) के पास नहीं मिलेंगे जो
चाय ( बेचते
हैं ) =>
7. जो तसवीर बाएँ हाथ पर
है वह मुझे सचमुच पसन्द आई।
=>
8. जो ( लोग ) पैसे माँगते हैं
उन्हें भिखारी कहते हैं।
=>
9. उस ( आदमी ) से क्या
मिलेगा जिसकी जेबें ( हमेशा ) ख़ाली ( रहती
हैं ) ? =>
10. जो घोड़े ताँगे
( खींचते
हैं ) वह बहुत
तेज़ नहीं भाग सकते। =>
Key.
Return to review of some uses of -वाला
To index of grammatical notes.
To index of मल्हार.
Keyed in and posted 10 Sept 2001.