यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन
Exercise on बनाए न बने:
Paired verbs in the expression of incapacity
Convert the paired clauses into single (but
more complex) clauses using some form of the बनाए न बने-construction. Models:
A. हमें कोई दबाए;
हम नहीं दबेंगे।
=>
Aa. हम
किसीसे (or किसीके )
दबाए नहीं दबेंगे।
or:
Ab. हम
किसीसे (or किसीके )
दबाए नहीं बनेंगे।
or:
Ac. हमें किसीसे (or किसीके ) दबाए
नहीं बनेगा।
B. मैं यह गाँठ
खोलने की कोशिश करता हूँ लेकिन
( मुझसे ) नहीं खुलती।
=>
Ba. यह
गाँठ ( मुझसे )
खोलते नहीं
खुलती। or:
Bb. यह
गाँठ ( मुझसे )
खोले नहीं
खुलती।
or:
Bc. यह
गाँठ ( मुझसे )
खोलते नहीं बनती।
or:
Bd. यह
गाँठ ( मुझसे )
खोले नहीं बनती।
C. जितना तुम सता
सको, सता लो !
=>
Ca. जितना
तुमसे सताते बने, सता लो !
1. तसवीर बनाता हूँ;
तसवीर नहीं बनती।
=>
2. मानों सोने
के सिक्के आकाश से बरस रहे हों।
बटोर लो, जितना
बटोर सको ! =>
3. सिगरेट यह ऐसी आदत
है कि छोड़ने की कोशिश करने पर भी
नहीं छूटती। =>
4. आज मैंने बेटी
को जगाने की बहुत कोशिश की पर वह नहीं
जागी। =>
5. तुम्हारी बात हम भुला
रहे हैं मगर वह हमें नहीं
भूलती। =>
6. अचला ने अपनी
सहेलियों को फँसाने का प्रयत्न
तो किया फिर भी वे ( उससे ) नहीं
फँसीं। =>
7. मैं यह फल खाने की
कोशिश कर रही हूँ लेकिन इसे खा नहीं
सकती। =>
8. यह दरख़्त कितना मज़बूत
है ! कोई काटने की
कोशिश करे फिर भी यह नहीं कटेगा।
=>
9. उसे लग रहा था कि काटने
का प्रयास वह करे न करे यह पहाड़-सा
दिन नहीं कटेगा। =>
10. आँसू ऐसे
बहने लगे कि उससे थम नहीं सकते
थे। =>
Key.
Back to notes on बात बनाए न बने.
To index of grammatical notes.
To index of मल्हार.
Drafted and keyed in 27-28 Oct 2001. Proofed 31 Oct 2001. Checked by
तहसीन सिद्दीक़ी and मुहम्मद जहाँगीर वारसी 6 Nov 2001.
Augmented 17 April and 12 Dec 2002.