यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन
Key to exercise on बनाए न बने:
Paired verbs in the expression of incapacity
1a. तसवीर ( मुझसे ) बनाए
नहीं बनती।
1b. तसवीर ( मुझसे ) बनाते नहीं बनती।
2. मानों सोने
के सिक्के आकाश से बरस रहे हों।
बटोर लो, जितना
( तुमसे ) बटोरते बने ! =>
[ (2) is adapted from प्रेमचन्द's गोदान. See context.]
3a. सिगरेट यह ऐसी आदत
है कि ( किसी से )
छोड़े ( or छोड़ते )
नहीं छूटती।
3b. सिगरेट यह ऐसी आदत
है कि ( किसी से )
छोड़े ( or छोड़ते ) नहीं बनती।
4a. आज बेटी ( मुझसे ) जगाए
( or जगाते )
नहीं जागी।
4b. आज बेटी को (
मुझसे ) जगाए ( or जगाते ) नहीं
बना।
4c. आज बेटी ( मुझसे ) जगाए
( or जगाते ) नहीं बनी।
5a. तुम्हारी बात ( हमसे ) भुलाए ( or भुलाते ) नहीं भूलती।
5b. तुम्हारी बात ( हमसे ) भुलाए ( or भुलाते ) नहीं बनती।
6a. अपनी सहेलियाँ (
अचला से ) फँसाए नहीं फँसीं।
6b. अचला की सहेलियाँ
( उससे ) फँसाए नहीं फँसीं।
6c. अपनी सहेलियों
को ( अचला से )
फँसाए नहीं बना।
6d. अपनी सहेलियाँ (
अचला से ) फँसाए नहीं बनीं।
6e. अचला की सहेलियाँ
( उससे ) फँसाए नहीं बनीं।
6f. अचला की सहेलियों
को ( उससे )
फँसाए नहीं बना।
7a. यह फल मुझसे खाते
( or खाए ) नहीं बनता।
7b. यह फल मुझसे खाए
नहीं खाया जाता।
8a. यह दरख़्त कितना मज़बूत
है ! यह ( किसी से ) काटे
( or काटते ) नहीं कटेगा।
8b. यह दरख़्त कितना मज़बूत
है ! यह ( किसी से ) काटे
( or काटते ) नहीं बनेगा।
9a. उसे लग रहा था कि यह
पहाड़-सा दिन उससे काटे नहीं
बनेगा।
9b. उसे लग रहा था कि यह
पहाड़-सा दिन उससे काटे नहीं
कटेगा।
[ (9b) is from रबर
बैंड, a short story by अन्विता
अब्बी. See context.]
10. आँसू ऐसे
बहने लगे कि उससे थामे नहीं थमते
थे।
Back to exercise.
To notes on बात
बनाए न बने.
To index of grammatical notes.
To index of मल्हार.
Drafted and keyed in 27-28 Oct 2001.
Checked by तहसीन सिद्दीक़ी,
लखन गुसार्इं, and मुहम्मद जहाँगीर वारसी
Corrected 6 Nov & 19 Nov 2001. Augmented 17 April and 12 Dec 2002.