यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन
इंस्टिट्यूट फ़ॉर द स्टडी ऑफ़
लैंग्वजिज़ ऐंड कल्चर्ज़ ऑफ़
एशिया ऐंड ऐफ़्रिका
तोक्यो
यूनिवर्सिटी ऑफ़ फ़ाॅरेन स्टडीज़
Mellon Project
प्रेमचन्द
गोदान
(Devanagari text reconstituted from Professor T. Nara and
Professor K. Machida's roman transcription)
Chapter Eight.
(unparagraphed text)
जब से होरी के घर
में गाय आ गयी है, घर की श्री ही कुछ औरर हो गयी
है।
धनिया का घमंड तो उसके सँभाल
से बाहर हो-हो
जाता है।
जब देखो गाय की चर्चा।
भूसा छिज गया था।
ऊख में थोड़ी-सी चरी बो दी गयी थी।
उसी की कुट्टी काटकर जानवरों को
खिलाना पड़ता था।
आँखें आकाश की ओर लगी रहती
थीं कि कब पानी बरसे औरर घास निकले।
आधा आसाढ़ बीत गया औरर वर्षा न हुई।
सहसा एक दिन बादल उठे औरर आसाढ़ का पहला
दौंगड़ा गिरा।
किसान ख़रीफ़ बोने के लिए हल
ले-लेकर निकले कि
राय साहब के कारकुन ने कहला भेजा, जब तक बाक़ी न चुक जायगी किसी
को खेत में हल न ले जाने दिया
जायगा।
किसानों पर जैसे वज्र:पात
हो गया।
औरर कभी तो इतनी कड़ाई न होती
थी, अबकी यह कैसा हुक्म।
कोई गाँव छोड़कर भागा थोड़ा ही
जाता है; अगर खेती
में हल न चले,
तो रुपए कहाँ से आ जायेंगे।
निकालेंगे तो खेत ही
से।
सब मिलकर कारकुन के पास जाकर
रोये।
कारकुन का नाम था पण्डित नोखेराम।
आदमी बुरे न थे; मगर मालिक का हुक्म था।
उसे कैसे टालें।
अभी उस दिन राय साहब ने होरी से
कैसी दया औरर धर्म की बातें की थीं
औरर आज आसामियों पर यह ज़ुल्म।
होरी मालिक के पास जाने को
तैयार हुआ; लेकिन
फिर सोचा,
उन्होंने कारकुन को एक बार जो
हुक्म दे दिया, उसे
क्यों टालने लगे।
वह अगुवा बनकर क्यों बुरा
बने।
जब औरर कोई कुछ नहीं
बोलता, तो यही आग
में क्यों कूदे।
जो सब के सिर पड़ेगी, वह भी झेल लेगा।
किसानों में खलबली मची
हुई थी।
सभी गाँव के महाजनों के
पास रुपए के लिए दौड़े।
गाँव में मँगरू साह की आजकल चढ़ी
हुई थी।
इस साल सन में उसे अच्छा फ़ायदा
हुआ था।
गेहूँ औरर अलसी में भी
उसने कुछ कम नहीं कमाया था।
पण्डित दातादीन औरर दुलारी सहुआइन भी
लेन-देन करती थीं।
सबसे बड़े महाजन थे
झिंगुरीसिंह।
वह शहर के एक बड़े महाजन के
एजेंट थे।
उनके नीचे कई आदमी औरर थे,
जो आस-पास के देहातों में घूम-घूमकर
लेन-देन करते
थे।
इनके उपरान्त औरर भी कई
छोटे-मोटे
महाजन थे, जो दो
आने रुपये ब्याज पर बिना लिखा-पढ़ी के रुपए देते थे।
गाँववालों को
लेन-देन का कुछ
ऐसा शौक़ था कि जिसके पास दस-बीस रुपए जमा हो जाते, वही महाजन बन बैठता था।
एक समय होरी ने भी महाजनी की थी।
उसी का यह प्रभाव था कि लोग अभी तक यही
समझते थे कि होरी के पास दबे हुए
रुपए हैं।
आख़िर वह धन गया कहाँ।
बँटवारे में निकला
नहीं, होरी ने
कोई तीर्थ,
व्रत, भोज किया
नहीं; गया तो कहाँ
गया।
जूते जाने पर भी उनके
घट्ठे बने रहते हैं।
किसी ने किसी देवता को सीधा
किया, किसी ने किसी को।
किसी ने आना रुपया ब्याज देना स्वीकार
किया, किसी ने दो आना।
होरी में आत्म-सम्मान का सर्वथा लोप न हुआ था।
जिन लोगों के रुपए उस पर बाक़ी
थे उनके पास कौन मुँह लेकर जाय।
झिंगुरीसिंह के सिवा उसे
औरर कोई न सूझा।
वह पक्का काग़ज़ लिखाते थे, नज़राना अलग लेते थे,
दस्तूरी अलग, स्टाम्प की लिखाई अलग।
उस पर एक साल का ब्याज पेशगी काटकर रुपया
देते थे।
पचीस रुपए का काग़ज़ लिखा, तो मुश्किल से सत्रह रुपए हाथ
लगते थे; मगर इस
गाढ़े समय में औरर क्या किया जाय?
राय साहब की ज़बरदस्ती है, नहीं इस समय किसी के सामने
क्यों हाथ फैलाना पड़ता।
झिंगुरीसिंह बैठे दातून
कर रहे थे।
नाटे,
मोटे, खल्वाट,
काले, लम्बी नाक औरर बड़ी-बड़ी मूछोंवाले आदमी
थे, बिलकुल
विदूषक-जैसे।
औरर थे भी बड़े हँसोड़।
इस गाँव को अपनी ससुराल बनाकर
मर्दों से साले या ससुर औरर
औररतों से साली या सलहज का नाता जोड़
लिया था।
रास्ते में लड़के उन्हें
चिढ़ाते -- पण्डितजी
पाल्लगी!
औरर झिंगुरीसिंह उन्हें
चटपट आशीर्वाद देते -- तुम्हारी आँखें फूटे,
घुटना टूटे, मिरगी आये, घर में आग लग जाय आदि।
लड़के इस आशीर्वाद से कभी न
अघाते थे; मगर
लेन-देन में
बड़े कठोर थे।
सूद की एक पाई न छोड़ते थे
औरर वादे पर बिना रुपए लिये द्वार से न
टलते थे।
होरी ने सलाम करके अपनी
विपत्ति-कथा सुनायी।
झिंगुरीसिंह ने मुस्कराकर कहा
-- वह सब पुराना रुपया क्या
कर डाला?
' पुराने
रुपए होते ठाकुर,
तो महाजनी से अपना गला न छुड़ा लेता,
कि सूद भरते किसी को अच्छा
लगता है। '
' गड़े रुपए न
निकलें चाहे सूद कितना ही देना पड़े।
तुम लोगों की यही नीति
है। '
' कहाँ के
गड़े रुपए बाबू साहब,
खाने को तो होता नहीं।
लड़का जवान हो गया; ब्याह का कहीं ठिकाना नहीं।
बड़ी लड़की भी ब्याहने जोग हो गयी।
रुपए होते,
तो किस दिन के लिए गाड़ रखते। '
झिंगुरीसिंह ने जब से
उसके द्वार पर गाय देखी थी, उस पर दाँत लगाये हुए गाय का
डील-डौल औरर गठन कह रहा
था कि उसमें पाँच सेर से कम दूध
नहीं है।
मन में सोच लिया था, होरी को किसी अरदब में
डालकर गाय को उड़ा लेना चाहिए।
आज वह अवसर आ गया।
बोले --
अच्छा भाई, तुम्हारे पास
कुछ नहीं है, अब
राज़ी हुए।
जितने रुपए चाहो, ले जाओ: लेकिन तुम्हारे
भले के लिए कहते हैं, कुछ गहने-गाठे हों, तो गिरो रखकर रुपए ले लो।
इसटाम लिखोगे, तो सूद बढ़ेगा औरर
झमेले में पड़ जाओगे।
होरी ने क़सम खाई कि घर में
गहने के नाम कच्चा सूत भी नहीं है।
धनिया के हाथों में कड़े
हैं, वह भी गिलट
के।
झिंगुरीसिंह ने
सहानुभूति का रंग मुँह पर पोतकर कहा
-- तो एक बात
करो, यह नयी गाय जो
लाये हो, इसे
हमारे हाथ बेच दो।
सूद इसटाम सब झगड़ों से बच
जाओ; चार आदमी जो
दाम कहें, वह हमसे
ले लो।
हम जानते हैं, तुम उसे अपने शौक़ से
लाये हो औरर बेचना नहीं
चाहते; लेकिन यह
संकट तो टालना ही पड़ेगा।
होरी पहले तो इस प्रस्ताव पर
हँसा, उस पर शान्त
मनसे विचार भी न करना चाहता था; लेकिन ठाकुर ने ऊँच-नीच सुझाया, महाजनी के हथकंडों का ऐसा
भीषण रूप दिखाया कि उसके मन में भी यह बात
बैठ गयी।
ठाकुर ठीक ही तो कहते
हैं, जब हाथ
में रुपए आ जायँ,
गाय ले लेना।
तीस रुपए का कागद लिखने पर कहीं पचीस
रुपए मिलेंगे औरर तीन चार साल तक न
दिये गये, तो
पूरे सौ हो जायँगे।
पहले का अनुभव यही बता रहा था कि क़रज़ वह
मेहमान है, जो एक
बार आकर जाने का नाम
नहीं लेता।
बोला --
मैं घर जाकर सबसे सलाह कर लूँ,
तो बताऊँ।
' सलाह नहीं
करना है, उनसे कह
देना है कि रुपए उधार लेने में अपनी
बर्बादी के सिवा औरर कुछ नहीं। '
' मैं
समझ रहा हूँ ठाकुर,
अभी आके जवाब देता हूँ। '
लेकिन घर आकर उसने ज्योंही वह
प्रस्ताव किया कि कुहराम मच गया।
धनिया तो कम चिल्लाई, दोनों लड़कियों ने
तो दुनिया सिर पर उठा ली।
नहीं देते अपनी गाय, रुपए जहाँ से चाहो लाओ।
सोना ने तो यहाँ तक कह
डाला, इससे तो
कहीं अच्छा है,
मुझे बेच डालो।
गाय से कुछ बेसी ही मिल
जायगा, दोनों
लड़कियाँ सचमुच गाय पर जान देती थीं।
रूपा तो उसके गले से लिपट जाती
थी औरर बिना उसे खिलाये कौर मुँह
में न डालती थी।
गाय कितने प्यार से उसका हाथ चाटती
थी, कितनी स्नेहभरी
आँखों से उसे देखती थी।
उसका बछड़ा कितना सुन्दर होगा।
अभी से उसका नाम-करण हो गया था -- मटरू।
वह उसे अपने साथ लेकर
सोयेगी।
इस गाय के पीछे दोनों
बहनों में कई बार लड़ाइयाँ हो
चुकी थीं।
सोना कहती,
मुझे ज़्यादा चाहती है, रूपा कहती,
मुझे।
इसका निर्णय अभी तक न हो सका था।
औरर दोनों दावे क़ायम
थे।
मगर होरी ने आगा-पीछा सुझाकर आख़िर धनिया को किसी तरह राज़ी
कर लिया।
एक मित्र से गाय उधार लेकर बेच
देना भी बहुत ही वैसी बात है; लेकिन बिपत में तो
आदमी का धरम तक चला जाता है, यह कौन-सी बड़ी
बात है।
ऐसा न हो, तो लोग बिपत से इतना डरें
क्यों।
गोबर ने भी विशेष आपत्ति न की।
वह आजकल दूसरी ही धुन में मस्त
था।
यह तै किया गया कि जब दोनों
लड़कियाँ रात को सो जायँ, तो गाय झिंगुरीसिंह के पास
पहुँचा दी जाय।
दिन किसी तरह कट गया।
साँझ हुई।
दोनों लड़कियाँ आठ बजते-बजते खा-पीकर सो गयीं।
गोबर इस करुण दृश्य से भागकर कहीं
चला गया था।
वह गाय को जाते कैसे देख
सकेगा?
अपने आँसुओं को
कैसे रोक सकेगा?
होरी भी ऊपर ही से कठोर बना हुआ
था।
मन उसका चंचल था।
ऐसा कोई माई का लाल नहीं, जो इस वक़्त उसे पचीस रुपए उधार
दे-दे, चाहे फिर पचास रुपए ही
ले-ले।
वह गाय के सामने जाकर खड़ा हुआ
तो उसे ऐसा जान पड़ा कि उसकी काली-काली सजीव आँखों
में आँसू भरे हुए हैं औरर
वह कह रही है -- क्या चार दिन
में ही तुम्हारा मन मुझसे भर
गया?
तुमने तो वचन दिया था कि
जीते-जी इसे न
बेचूँगा।
यही वचन था तुम्हारा!
मैंने तो तुमसे कभी
किसी बात का गिला नहीं किया।
जो कुछ रूखा-सूखा तुमने दिया, वही खाकर सन्तुष्ट हो गयी।
बोलो।
धनिया ने कहा -- लड़कियाँ तो सो गयीं।
अब इसे ले क्यों नहीं
जाते।
जब बेचना ही है, तो अभी बेच दो।
होरी ने काँपते हुए स्वर
में कहा -- मेरा
तो हाथ नहीं उठता धनिया!
उसका मुँह नहीं देखती?
रहने दो,
रुपए सूद पर ले लूँगा।
भगवान् ने चाहा तो सब अदा हो
जायँगे।
तीन-चार सौ
होते ही क्या हैं।
एक बार ऊख लग जाय।
धनिया ने गर्व-भरे प्रेम से उसकी ओर देखा
-- औरर क्या!
इतनी तपस्या के बाद तो घर में
गऊ आयी।
उसे भी बेच दो।
ले लो कल रुपए।
जैसे औरर सब चुकाये
जायँगे वैसे इसे भी चुका
देंगे।
भीतर बड़ी उमस हो रही थी।
हवा बन्द थी।
एक पत्ती न हिलती थी।
बादल छाये हुए थे; पर वर्षा के लक्षण न थे।
होरी ने गाय को बाहर बाँध दिया।
धनिया ने टोका भी, कहाँ लिये जाते हो?
पर होरी ने सुना नहीं,
बोला -- बाहर हवा में बाँधे देता
हूँ।
आराम से रहेगी।
उसके भी तो जान है।
गाय बाँधकर वह अपने मँझले भाई
शोभा को देखने गया।
शोभा को इधर कई महीने से
दमे का आरजा हो गया था।
दवा-दारू की
जुगत नहीं।
खाने-पीने
का प्रबन्ध नहीं, औरर काम
करना पड़ता था जी तोड़कर;
इसलिए उसकी दशा दिन-दिन बिगड़ती
जाती थी।
शोभा सहनशील आदमी था, लड़ाई-झगड़े
से कोसों भागनेवाला।
किसी से मतलब नहीं।
अपने काम से काम।
होरी उसे चाहता था।
औरर वह भी होरी का अदब करता था।
दोनों में रुपए-पैसे की बातें
होने लगीं।
राय साहब का यह नया फ़रमान
आलोचनाओं का केन्द्र बना हुआ था।
कोई ग्यारह बजते-बजते होरी लौटा औरर भीतर जा रहा
था कि उसे भास हुआ,
जैसे गाय के पास कोई आदमी खड़ा है।
पूछा --
कौन खड़ा है वहाँ?
हीरा बोला --
मैं हूँ दादा,
तुम्हारे कौड़े में आग लेने
आया था।
हीरा उसके कौड़े में आग
लेने आया है, इस
ज़रा-सी बात में
होरी को भाई की आत्मीयता का परिचय मिला।
गाँव में औरर भी तो
कौड़े हैं।
कहीं से आग मिल सकती थी।
हीरा उसके कौड़े में आग
ले रहा है, तो
अपना ही समझकर तो।
सारा गाँव इस कौड़े में आग
लेने आता था।
गाँव से सबसे सम्पन्न यही
कौड़ा था; मगर हीरा का आना
दूसरी बात थी।
औरर उस दिन की लड़ाई के बाद!
हीरा के मन में कपट नहीं रहता।
ग़ुस्सैल है; लेकिन दिल का साफ़।
उसने स्नेह भरे स्वर में
पूछा -- तमाखू है कि
ला दूँ?
' नहीं,
तमाखू तो है दादा!
'
सोभा तो आज बहुत बेहाल
है। '
' कोई दवाई
नहीं खाता, तो क्या
किया जाय।
उसके लेखे तो सारे
बैद, डाक्टर, हकीम अनाड़ी हैं।
भगवान् के पास जितनी अक्कल थी,
वह उसके औरर उसकी घरवाली
के हिस्से पड़ गयी। '
होरी ने चिन्ता से कहा -- यही तो बुराई है
उसमें।
अपने सामने किसी को गिनता ही
नहीं।
औरर चिढ़ने तो बिमारी में
सभी हो जाते हैं।
तुम्हें याद है कि नहीं,
जब तुम्हें इफ़ंिजा
हो गया था, तो दवाई
उठाकर फेंक देते थे।
मैं तुम्हारे दोनों
हाथ पकड़ता था, तब तुम्हारी
भाभी तुम्हारे मुँह में दवाई डालती
थीं।
उस पर तुम उसे हज़ारों
गालियाँ देते थे।
' हाँ
दादा, भला वह बात भूल
सकता हूँ।
तुमने इतना न किया होता,
तो तुमसे लड़ने
के लिए कैसे बचा रहता। '
होरी को ऐसा मालूम हुआ कि
हीरा का स्वर भारी हो गया है।
उसका गला भी भर आया।
' बेटा,
लड़ाई-झगड़ा तो ज़िन्दगी का धरम है।
इससे जो अपने हैं,
वह पराये थोड़े ही
हो जाते हैं।
जब घर में चार आदमी रहते
हैं, तभी तो
लड़ाई-झगड़े भी होते
हैं।
जिसके कोई है ही नहीं, उसके कौन लड़ाई करेगा। '
दोनों ने साथ चिलम पी।
तब हीरा अपने घर गया, होरी अन्दर भोजन करने चला।
धनिया रोष से बोली -- देखी अपने सपूत की
लीला?
इतनी रात हो गयी औरर अभी उसे
अपने सैल से छुट्टी नहीं मिली।
मैं सब जानती हूँ।
मुझको सारा पता मिल गया है।
भोला की वह राँड़ लड़की नहीं
है, झुनिया!
उसी के फेर में पड़ा रहता है।
होरी के कानों में भी इस
बात की भनक पड़ी थी, पर
उसे विश्वास न आया था।
गोबर बेचारा इन बातों को
क्या जाने।
बोला --
किसने कहा तुमसे?
धनिया प्रचंड हो गयी -- तुमसे छिपी होगी, औरर तो सभी जगह चर्चा चल रही
है।
यह भुग्गा, वह
बहत्तर घाट का पानी पिये हुए।
इसे उँगलियों पर नचा रही
है, औरर यह समझता
है, वह इस पर जान देती
है।
तुम उसे समझा दो नहीं कोई
ऐसी-वैसी बात हो
गयी, तो कहीं के न
रहोगे।
होरी का दिल उमंग पर था।
चुहल की सूझी -- झुनिया देखने-सुनने में तो बुरी
नहीं है।
उसी से कर ले सगाई।
ऐसी सस्ती मेहरिया औरर कहाँ मिली
जाती है।
धनिया को यह चुहल तीर-सा लगा --
झुनिया इस घर में आये, तो मुँह झुलस दूँ
राँड़ का।
गोबर की चहेती है, तो उसे लेकर जहाँ
चाहे रहे।
' औरर जो
गोबर इसी घर में लाये? '
तो यह दोनों लड़कियाँ
किसके गले बाँधोगे?
फिर बिरादरी में तुम्हें
कौन पूछेगा,
कोई द्वार पर खड़ा तक तो होगा नहीं। '
' उसे इसकी क्या
परवाह। '
' इस तरह नहीं
छोड़ूँगी लाला को।
मर-मर के पाला
है औरर झुनिया आकर राज करेगी।
मुँह में आग लगा दूँगी
राँड़ के। '
सहसा गोबर आकर घबड़ाई हुई आवाज़
में बोला --
दादा, सुन्दरिया को क्या
हो गया?
क्या काले नाग ने छू लिया?
वह तो पड़ी तड़प रही है।
होरी चौके में जा चुका
था।
थाली सामने छोड़कर बाहर निकल आया
औरर बोला -- क्या
असगुन मुँह से निकालते हो।
अभी तो मैं देखे आ रहा
हूँ।
लेटी थी।
तीनों बाहर गये।
चिराग़ लेकर देखा।
सुन्दरिया के मुँह से
फिचकुर निकल रहा था।
आँखें पथरा गयी थीं, पेट फूल गया था औरर
चारों पाँव फैल गये थे।
धनिया सिर पीटने लगी।
होरी पण्डित दातादीन के पास दौड़ा।
गाँव में पशु-चिकित्सक के वही आचार्य थे।
पण्डितजी सोने जा रहे थे।
दौड़े हुए आये।
दम-के-दम
में सारा गाँव जमा हो गया।
गाय को किसी ने कुछ खिला दिया।
लक्षण स्पष्ट थे।
साफ़ विष दिया गया है; लेकिन गाँव में कौन
ऐसा मुद्दई है,
जिसने विष दिया हो;
ऐसी वारदात तो इस गाँव में कभी हुई
नहीं; लेकिन बाहर का
कौन आदमी गाँव में आया।
होरी की किसी से दुश्मनी भी न थी कि
उस पर सन्देह किया जाय।
हीरा से कुछ कहा-सुनी हुई थी; मगर वह भाई-भाई का
झगड़ा था।
सबसे जयादा दुखी तो हीरा ही था।
धमकियाँ दे रहा था कि जिसने यह
हत्यारों का काम किया है, उसे पाय तो ख़ून पी जाय।
वह लाख ग़ुस्सैल
हो; पर इतना नीच काम
नहीं कर सकता।
आधी रात तक जमघट रहा।
सभी होरी के दु:ख में
दुखी थे औरर बधिक को गालियाँ
देते थे।
वह इस समय पकड़ा जा सकता, तो उसके प्राणों की कुशल न
थी।
जब यह हाल है तो कोई
जानवरों को बाहर कैसे बाँधेगा।
अभी तक रात-बिरात
सभी जानवर बाहर पड़े रहते थे।
किसी तरह की चिन्ता न थी; लेकिन अब तो एक नयी विपत्ति आ खड़ी
हुई थी।
क्या गाय थी कि बस देखता रहे।
पूजने जोग।
पाँच सेर से दूध कम न था।
सौ-सौ का
एक-एक बाछा होता।
आते देर न हुई औरर यह वज्र: गिर
पड़ा।
जब सब लोग अपने-अपने घर चले गये, तो धनिया होरी को कोसने
लगी -- तुम्हें
कोई लाख समझाये,
करोगे अपने मन की।
तुम गाय खोलकर आँगन से
चले, तब तक मैं
जूझती रही कि बाहर न ले जाओ।
हमारे दिन पतले हैं, न जाने कब क्या हो जाय;
लेकिन नहीं, उसे गर्मी लग रही है।
अब तो ख़ूब ठंडी हो गयी औरर
तुम्हारा कलेजा भी ठंडा हो गया।
ठाकुर माँगते थे; दे दिया होता, तो एक बोझ सिर से उतर जाता औरर
निहोरा का निहोरा होता; मगर यह तमाचा कैसे पड़ता।
कोई बुरी बात होनेवाली
होती है तो मति पहले ही हर जाती है।
इतने दिन मज़े से घर में
बँधती रही; न गर्मी
लगी, न जूड़ी आयी।
इतनी जल्दी सबको पहचान गयी थी कि
मालूम ही न होता था कि बाहर से आयी है।
बच्चे उसके सींगों से
खेलते रहते थे।
सिर तक न हिलाती थी।
जो कुछ नाद में डाल
दो, चाट-पोंछकर साफ़ कर देती थी।
लच्छमी थी,
अभागों के घर क्या रहती।
सोना औरर रूपा भी यह हलचल सुनकर
जग गयी थीं औरर बिलख-बिलखकर रो रही थीं।
उसकी सेवा का भार अधिकतर उन्हीं
दोनों पर था।
उनकी संगिनी हो गयी थी।
दोनों खाकर उठतीं, तो एक-एक टुकड़ा रोटी उसे अपने
हाथों से खिलातीं।
कैसा जीभ निकालकर खा लेती थी,
औरर जब
तक उनके हाथ का कौर न पा लेती, खड़ी ताकती रहती।
भाग्य फूट गये!
सोना औरर गोबर औरर
दोनों लड़कियाँ रो-धोकर सो गयी थीं।
होरी भी लेटा।
धनिया उसके सिरहाने पानी का लोटा
रखने आयी तो होरी ने धीरे से कहा
-- तेरे पेट
में बात पचती नहीं; कुछ सुन पायेगी, तो गाँव भर में ढिंढोरा
पीटती फिरेगी।
धनिया ने आपत्ति की -- भला सुनूँ; मैंने कौन-सी बात पीट दी कि यों नाम बदनाम कर दिया।
' अच्छा तेरा
सन्देह किसी पर होता है। '
' मेरा
सन्देह तो किसी पर नहीं है।
कोई बाहरी आदमी था। '
' किसी से
कहेगी तो नहीं? '
' कहूँगी
नहीं, तो
गाँववाले मुझे गहने कैसे गढ़वा
देंगे। '
' अगर किसी से
कहा, तो मार ही
डालूँगा। '
' मुझे
मारकर सुखी न रहोगे।
अब दूसरी मेहरिया नहीं मिली जाती।
जब तक हूँ, तुम्हारा घर सँभाले हुए
हूँ।
जिस दिन मर जाऊँगी, सिर पर हाथ धरकर रोओगे।
अभी मुझमें सारी बुराइयाँ ही
बुराइयाँ हैं,
तब आँखों से आँसू
निकलेंगे। '
' मेरा
सन्देह हीरा पर होता है। '
' झूठ,
बिलकुल झूठ!
हीरा इतना नीच नहीं है।
वह मुँह का ही ख़राब है। '
' मैंने अपनी आँखों
देखा।
सच, तेरे
सिर की सौंह। '
' तुमने
अपनी आँखों देखा!
कब? '
' वही, मैं सोभा को देखकर
आया; तो वह सुन्दरिया
की नाँद के पास खड़ा था।
मैंने पूछा -- कौन है,
तो बोला,
मैं हूँ हीरा,
कौड़े में से आग लेने आया था।
थोड़ी देर मुझसे बातें
करता रहा।
मुझे चिलम पिलायी।
वह उधर गया,
मैं भीतर आया औरर वही गोबर ने
पुकार मचायी।
मालूम होता है, मैं गाय बाँधकर सोभा के घर
गया हूँ, औरर
इसने इधर आकर कुछ खिला दिया है।
साइत फिर यह देखने आया था कि मरी या
नहीं।
धनिया ने लम्बी साँस लेकर कहा
-- इस तरह के होते
हैं भाई, जिन्हें
भाई का गला काटने में भी हिचक नहीं होती।
उफ़्फ़ोह।
हीरा मन का इतना काला है!
औरर दाढ़ीजार को मैंने
पाल-पोसकर बड़ा किया।
' अच्छा जा सो
रह, मगर किसी से भूलकर
भी ज़िकर न करना। '
' कौन,
सबेरा होते ही लाला
को थाने न पहुँचाऊँ, तो अपने असल बाप की नहीं।
यह हत्यारा भाई कहने जोग है!
यही भाई का काम है!
वह बैरी है, पक्का बैरी औरर बैरी को मारने
में पाप नहीं,
छोड़ने में पाप है। '
होरी ने धमकी दी -- मैं कहे देता हूँ
धनिया, अनर्थ हो
जायगा।
धनिया आवेश में बोली
-- अनर्थ नहीं,
अनर्थ का बाप हो जाय।
मैं बिना लाला को बड़े घर
भिजवाये मानूँगी नहीं।
तीन साल चक्की पिसवाऊँगी, तीन साल।
वहाँ से छूटेंगे,
तो हत्या लगेगी।
तीरथ करना पड़ेगा।
भोज देना पड़ेगा।
इस धोखे में न रहें
लाला!
औरर गवाही दिलाऊँगी
तुमसे, बेटे
के सिर पर हाथ रखकर।
उसने भीतर जाकर किवाड़ बन्द कर लिये
औरर होरी बाहर अपने को कोसता पड़ा रहा।
जब स्वयम् उसके पेट में
बात न पची, तो धनिया
के पेट में क्या पचेगी।
अब यह चुड़ैल माननेवाली
नहीं!
ज़िद पर आ जाती है, तो किसी की सुनती ही नहीं।
आज उसने अपने जीवन में
सबसे बड़ी भूल की।
चारों ओर नीरव अन्धकार छाया हुआ
था।
दोनों बैलों के
गले की घण्टियाँ कभी-कभी
बज उठती थीं।
दस क़दम पर मृतक गाय पड़ी हुई थी औरर
होरी घोर पश्चात्ताप में
करवटें बदल रहा था।
अन्धकार में प्रकाश की रेखा कहीं नज़र
न आती थी।
Proceed to Chapter Nine.
Return to indexpage of texts.
Return to Mellon Project indexpage.
Recoded: 20 Sept. 1999 to 6 Oct 1999.
Chapter Eight posted: 13 Oct. 1999.