यूनिवर्सिटी
ऑफ़ मिशिगन
कफ़न
(unglossed)
To glossed version.
Go to line 25 50 75
100 125
150 175 200
225 250
झोंपड़े के द्वार पर बाप औरर बेटा
दोनों एक बुझे हुए अलाव के
सामने चुपचाप बैठे हुए हैं
औरर अन्दर बेटे की जवान बीबी बुधिया
प्रसव- वेदना से पछाड़ खा रही
थी।
रह - रहकर उसके
मुँह से ऐसी दिल हिला देने वाली
आवाज़ निकलती थी, कि
दोनों कलेजा थाम लेते थे।
जाड़ों की रात थी,
प्रकृति सन्नाटे में डूबी हुई,
सारा गाँव अन्धकार में लय
हो गया था।
घीसू ने कहा
-- मालूम होता है,
बचेगी नहीं।
सारा दिन दौड़ते
हो गया, जा देख
तो आ।
[5]
माधव चिढ़कर बोला -- मरना ही है तो जल्दी मर क्यों
नहीं जाती ?
देखकर क्या करूँ ?
तू बड़ा बेदर्द है बे।
साल- भर जिसके साथ
सुख- चैन से रहा,
उसी के साथ इतनी बेवफ़ाई !
तो मुझसे तो उसका तड़पना
औरर हाथ - पाँव पटकना
नहीं देखा जाता।
[10]
चमारों का कुनबा
था औरर सारे गाँव में बदनाम।
घीसू एक दिन काम करता तो तीन दिन आराम करता।
माधव इतना काम- चोर था
कि आध घण्टे काम करता तो घंटे- भर चिलम पीता।
इसलिए उन्हें कहीं मज़दूरी नहीं
मिलती थी।
घर में मुट्ठी- भर अनाज मौजूद हो, तो उनके लिए काम करने की क़सम थी।
[15]
जब दो - चार फ़ाक़े
हो जाते तो घीसू पेड़ पर चढ़कर
लकड़ियाँ तोड़ लाता औरर जब तक वह पैसे
रहते, दोनों
इधर- उधर मारे- मारे फिरते।
गाँव में काम की कमी न थी।
किसानों का गाँव था, मेहनती आदमी के लिए पचास काम थे।
मगर इन दोनों को उसी वक्त
बुलाते, जब दो
आदमियों से एक का काम पाकर भी सन्तोष कर
लेने के सिवा औरर कोई चारा न होता।
अगर दोनों साधू होते,
तो उन्हें सन्तोष
औरर धैर्य के लिये, संयम औरर नियम की बिलकुल ज़रूरत न
होती।
[20]
यह तो इनकी प्रकृति थी।
विचित्र जीवन था इनका।
घर में मिट्टी के
दो- चार बर्तनों
के सिवा कोई सम्पत्ति नहीं।
फटे चीथड़ों से अपनी नग्नता को
ढाँके हुए जिये जाते थे।
संसार की चिन्ताओं से मुक्त
!
[25]
कर्ज़ से लदे हुए।
गालियाँ भी
खाते, मार भी
खाते, मगर कोई भी ग़म
नहीं।
दीन इतने कि वसूली की बिलकुल आशा न
रहने पर भी लोग इन्हें
कुछ - न - कुछ कर्ज़ दे देते थे।
मटर, आलू की फ़सल
में दूसरों के खेतों
से मटर या आलू उखाड़ लाते औरर
भून - भानकर खा
लेते या दस - पाँच
ऊख उखाड़ लाते औरर रात को चूसते।
घीसू ने इसी आकाश - वृत्ति से साठ साल की उम्र काट दी
औरर माधव भी सपूत बेटे की तरह बाप ही
के पद - चिन्हों पर
चल रहा था, बल्कि उसका नाम औरर
भी उजागर कर रहा था।
[30]
इस वक्त भी दोनों अलाव के सामने
बैठकर आलू भून रहे थे, जो कि किसी खेत से खोद
लाये थे।
घीसू की स्त्री का तो बहुत दिन हुए
देहान्त हो गया था।
माधव का ब्याह पिछले साल हुआ था।
जब से यह औररत आई थी, उसने ख़ानदान में व्यवस्था की नींव
डाली थी औरर इन दोनों
बे- ग़ैरतों का
दोज़ख़ भरती रहती थी।
जब से वह आई, यह
दोनों औरर भी आरामतलब हो गये
थे।
[35]
बल्कि कुछ अकड़ने भी लगे थे।
कोई कार्य करने को बुलाता,
निव्र्याज भाव से दुगनी
मज़दूरी माँगते।
वही औररत आज प्रसव - वेदना से मर रही थी औरर यह
दोनों शायद इसी इन्तज़ार में थे
कि वह मर जाय, तो आराम
से सोयें।
घीसू ने आलू
निकालकर छीलते हुए कहाँ -- जाकर देख तो, क्या दशा है उसकी ?
चुड़ैल का फिसाद होगा,
औरर क्या ?
[40]
यहाँ तो ओझा भी एक रुपया
माँगता है।
माधव को भय था कि
कोठरी में गया, तो घीसू आलुओं का बड़ा भाग
साफ़ कर देगा।
बोला -- मुझे वहाँ जाते डर लगता है।
डर किस बात का है,
मैं तो यहाँ
हूँ ही।
तो तुम्हीं जाकर
देखो न ?
[45]
मेरी औररत जब मरी थी, तो मैं तीन दिन तक उसके पास
से हिला तक नहीं, औरर
फिर मुझसे लजायेगी कि नहीं ?
जिसका कभी मुँह नहीं
देखा, आज उसका उघड़ा हुआ
बदन देखूँ।
उसे तन की सुध भी तो न होगी ?
मुझे देख लेगी तो
खुलकर हाथ - पाँव भी न
पटक सकेगी।
मैं सोचता
हूँ कोई बाल - बच्चा
हुआ, तो क्या
होगा ?
[50]
सोंठ, गुड़, तेल,
कुछ भी तो नहीं है घर
में !
सब कुछ आ जायगा।
भगवान् दें तो।
जो लोग अभी एक पैसा नहीं दे
रहे हैं, वे ही कल
बुलाकर रुपये देंगे।
मेरे नौ लड़के हुए, घर में कभी कुछ न था, मगर भगवान् ने किसी - न - किसी तरह
बेड़ा पार ही लगाया।
[55]
जिस समाज में
रात - दिन मेहनत करने
वालों की हालत उनकी हालत से कुछ बहुत
अच्छी न थी, औरर
किसानों के मुक़ाबले में वे
लोग, जो
किसानों की दुर्बलताओं से लाभ
उठाना जानते थे, कहीं
ज़्यादा सम्पन्न थे, वहाँ
इस तरह की मनोवृत्ति का पैदा हो जाना
कोई अचरज की बात न थी।
हम तो कहेंगे, घीसू किसानों से कहीं ज़्यादा
विचारवान् था औरर किसानों के
विचार - शून्य समूह
में शामिल होने के बदले
बैठकबाज़ों की कुत्सित मण्डली में जा
मिला था।
हाँ, उसमें यह
शक्ति न थी कि बैठकबाज़ों के नियम औरर
नीति का पालन करता।
इसलिए जहाँ उसकी मण्डली के
औरर लोग गाँव के सरगना औरर
मुखिया बने हुए थे, उस पर सारा गाँव उँगली उठाता था।
फिर भी उसे यह तसकीन तो थी ही कि अगर वह
फटेहाल है तो कम- से - कम उसे
किसानों की - सी
जाँ - तोड़ मेहनत
तो नहीं करनी पड़ती, औरर उसकी सरलता औरर निरीहता से
दूसरे लोग बेजा फ़ायदा तो नहीं
उठाते।
[60]
दोनों आलू निकाल- निकालकर जलते - जलते खाने
लगे।
कल से कुछ नहीं खाया था।
इतना सब्र न था कि उन्हें ठण्ड़ा हो
जाने दें।
कई बार दोनों की ज़बानें जल गईं।
छिल जाने पर आलू का बाहरी हिस्सा बहुत
ज़्यादा गर्म न मालूम होता, लेकिन दाँतों के तले
पड़ते ही अन्दर का हिस्सा ज़बान, हलक औरर तालू को जला देता था
औरर उस अँगारे को मुहँ में
रखने से ज़्यादा ख़ैरियत इसी में थी कि वह
अन्दर पहुँच जाय।
वहाँ उसे ठण्डा करने के लिए काफ़ी सामान
थे।
[65]
इसलिए दोनों जल्द - जल्द निगल जाते।
हालाँकि इस कोशिश में उनकी
आँखों से आँसू निकल आते।
घीसू को उस वक़्त
ठाकुर की बरात याद आई, जिसमें बीस साल पहले वह गया था।
उस दावत में उसे जो तृप्ति मिली
थी, वह उसके जीवन
में एक याद रखने लायक़ बात थी, औरर आज भी उसकी याद ताज़ी थी।
बोला -- वह भोज
नहीं भूलता।
तबसे फिर उस तरह का खाना औरर भरपेट
नहीं मिला।
[70]
लड़कीवालों ने सब को भरपेट
पूड़ियाँ खिलाई थीं, सबको।
छोटे - बड़े
सबने पूड़ियाँ खाईं औरर असली घी की।
चटनी, रायता, तीन तरह के सूखे साग,
एक रसेदार तरकारी, दही, मिठाई,
अब क्या बताऊँ कि उस भोज
में क्या स्वाद मिला, कोई रोक- टोक
नहीं थी, जो चीज़
चाहो, माँगो,
जितना चाहो खाओ।
लोगों ने ऐसा खाया,
कि किसी से पानी न पिया गया।
मगर परोसनेवाले हैं कि पत्तल
पर हाथ से रोके हुए हैं,
मगर वह हैं कि दिये जाते
हैं।
औरर जब सबने मुँह धो
लिया, तो पान- इलायची भी मिली।
[75]
मगर मुझे पान लेने की कहाँ
सुध थी ?
खड़ा हुआ न जाता था।
चटपट जाकर अपने कम्बल पर लेट गया।
ऐसा दिल दरियाव था वह ठाकुर।
माधव ने इन
पदार्थों का मन- ही- मन मज़ा
लेते हुए कहा -- अब
हमें कोई ऐसा भोज नहीं खिलाता।
[80]
अब कोई क्या खिलायेगा
?
वह ज़माना दूसरा था।
अब तो सबको किफ़ायत सूझती है।
सादी - व्याह में मत
ख़र्च करो, क्रिया
- कर्म में मत ख़र्च
करो।
पूछो, गरीबों का माल बटोर बटोरकर
कहाँ रखोगे ?
[85]
बटोरने में तो
कमी नहीं है ।
हाँ, खर्च में
किफ़ायत सूझती है ।
तुमने एक बीस
पूरियाँ खाई होंगी ?
बीस से ज्यादा खाई थीं।
मैं पचास खा जाता।
[90]
पचास से कम
मैंने न खाई होंगी ।
अच्छा पट्ठा था।
तू तो मेरा आधा भी नहीं है ।
आलू खाकर दोनों ने पानी पिया
औरर वहीं अलाव के सामने अपनी
धोतियाँ ओढ़कर पाँव पेट में
डाले सो रहे।
जैसे दो बड़े- बड़े अजगर गेंडुलियाँ
मारे पड़े हों।
[95]
औरर बुधिया अभी तक कराह
रही थी।
( २ )
सबेरे माधव ने कोठरी
में जाकर देखा, तो उसकी स्त्री ठण्डी हो गई थी।
उसके मुँह पर मक्खियाँ भिनक रही थीं।
पथराई हुई आँखें ऊपर टंगी हुई
थीं।
सारी देह धूल से लथपथ हो रही थी।
[100]
उसके पेट में बच्चा मर गया था।
माधव भागा हुआ घीसू
के पास आया।
फिर दोनों ज़ोर - ज़ोर से हाय - हाय करने औरर छाती पीटने लगे।
पड़ोसवालों ने यह
रोना - धोना
सुना, तो दौड़े
हुए आये औरर पुरानी मर्यादा के
अनुसार इन अभागों को समझाने
लगे।
मगर ज़्यादा
रोने - पीटने का
अवसर न था।
[105]
कफ़न की औरर लकड़ी की फ़क्रि करनी थी।
घर में तो पैसा इस तरह ग़ायब
था, जैसे चील के
घोंसले में मांस।
बाप - बेटे रोते हुए गाँव के
ज़मींदार के पास गये।
वह इन दोनों की सूरत से नफ़रत
करते थे।
कई बार इन्हें अपने हाथों पीट
चुके थे।
[110]
चोरी करने के लिए, वादे पर काम पर न आने के लिए।
पूछा -- क्या है
बे घिसुआ, रोता
क्यों है ?
अब तो तू दिखाई भी नहीं
देता ; मालूम
होता है, इस गाँव
में रहना नहीं चाहता।
घीसू ने ज़मीन पर
सिर रखकर आँखों में आँसू
भरे हुए कहा -
सरकार !
बड़ी विपत्ति में हूँ।
[115]
माधव की घरवाली रात को गुजर गई।
रात - भर तड़पती
रही , सरकार ,
हम दोनों उसके
सिरहाने बैठे रहे।
दवा - दारू जो कुछ
हो सका, सब कुछ किया,
मुदा वह हमें दगा दे गई।
अब कोई एक रोटी देनेवाला भी न
रहा , मालिक।
तबाह हो गये।
[120]
घर उजड़ गया।
आपका गुलाम हूँ, अब आपके सिवा कौन उसकी मिट्टी पार
लगायेगा।
हमारे हाथ में तो जो कुछ
था, वह सब तो
दवा - दारू में उठ गया।
सरकार ही की दया होगी तो उसकी मिट्टी
उठेगी।
आपके सिवा किसके द्वार पर जाऊँ ?
[125]
ज़मींदार साहब दयालु थे।
मगर घीसू पर दया करना काले कम्बल पर रंग
चढ़ाना था।
जी में तो आया, कह दें, दूर
हो यहाँ से।
यों तो बुलाने से भी
नहीं आता, आज जब ग़रज़ पड़ी
तो आकर ख़ुशामद कर रहा है।
हरामख़ोर कहीं का, बदमाश।
[130]
लेकिन यह क्रोध या दण्ड का अवसर नहीं था।
जी में कुढ़ते हुए दो रुपये
निकाल कर फेंक दिये।
मगर सान्त्वना का एक शब्द भी मुँह से न
निकाला।
उसकी तरफ़ ताका तक नहीं।
जैसे सिर का बोझ उतारा हो।
[135]
जब ज़मींदार साहब ने
दो रुपये दिये, तो
गाँव के बनिये - महाजनों को इनकार का साहस
कैसे होता ?
घीसू ज़मींदार के नाम का
ढिढ़ोरा भी पीटना जानता था।
किसी ने दो आने दिये, किसी ने चार आने।
एक घण्टे में घीसू के पास पाँच
रुपये की अच्छी रक़म जमा हो गई।
कहीं से नाज मिल गया , कहीं से लकड़ी।
[140]
औरर दोपहर को घीसू औरर माधव
बाज़ार से कफ़न लाने चले।
इधर लोग बाँस - वाँस काटने लगे।
गाँव की नर्म दिल स्त्रियाँ
आ - आकर लाश देखती
थीं औरर उसकी बेकसी पर दो बूँद
आँसू गिराकर चली जाती थीं।
३
बाज़ार में पहुँचकर घीसू
बोला -- लकड़ी तो
उसे जलाने- भर को
मिल गई है, क्यों
माधव।
माधव
बोला -- हाँ,
लकड़ी तो बहुत है,
अब कफ़न चाहिये।
[145]
तो चलो कोई
हलका - सा कफ़न ले
लें।
हाँ, औरर क्या।
लाश उठते- उठते रात
हो जायेगी।
रात को कफ़न कौन देखता है ?
कैसा बुरा रिवाज है कि जिसे
जीते जी तन ढाँकने को चीथड़ा भी न
मिले, उसे मरने पर
नया कफ़न चाहिये।
[150]
कफ़न लाश के साथ जल ही
तो जाता है।
औरर क्या रखा रहता
है ?
यही पाँच रुपये पहले
मिलते तो दवा- दारू कर
लेते।
दोनों एक
दूसरे के मन की बात ताड़ रहे थे।
बाज़ार में इधर- उधर
घूमते रहे।
[155]
कभी इस बज़ाज़ की दूकान पर गये, कभी उसकी दूकान पर।
तरह- तरह के कपड़े,
रेशमी औरर सूती
देखे, मगर कुछ
जँचा नहीं।
यहाँ तक कि शाम हो गई।
तब दोनों न जाने किस दैवी
प्रेरणा से एक मधुशाला के सामने आ
पहुँचे।
औरर जैसे किसी पूर्व- निश्चित व्यवस्था से अन्दर चले गये।
[160]
वहाँ ज़रा देर तक दोनों
असमंजस में पड़े रहे।
फिर घीसू ने गद्दी के सामने जाकर
कहा -- साहूजी,
एक बोतल हमें भी देना।
इसके बाद कुछ
चिखौना आया, तली हुई
मछली आई औरर दोनों बरामदे में
बैठकर शान्तिपूर्वक पीने लगे।
कई केच्चियाँ
ताबड़तोड़ पीने के बाद दोनों सरूर
में आ गये।
घीसू
बोला -- कफ़न लगाने
से क्या मिलता?
[165]
आख़िर जल ही तो जाता।
केख बहू के साथ तो न जाता।
माधव आसमान की तरफ़ देखकर
बोला, मानों
देवताओं को अपनी निष्पापता का साक्षी बना
रहा हो -- दुनिया का
दस्तूर है, नहीं
लोग बांमनों को हज़ारों
रुपये क्यों दे देते हैं
?
कौन देखता है,
परलोक में मिलता है या
नहीं।
बड़े आदमियों
के पास धन है, फूँकें।
[170]
हमारे पास फूँकने को क्या
है ?
लेकिन लोगों को जवाब क्या
दोगे ?
लोग पूछेंगे
नहीं, कफ़न कहाँ है
?
घीसू हँसा-- अबे, कह
देंगे कि रुपये कमर से खिसक गये।
बहुत ढूँढ़ा, मिले नहीं।
[175]
लोगों को विश्वास न
आयेगा, लेकिन फिर वही
रुपये देंगे।
माधव भी
हँसा-- इस अनपेक्षित
सौभाग्य पर।
बोला-- बड़ी अच्छी थी
बेचारी।
मरी तो ख़ूब खिला- पिलाकर।
आधी बोतल से ज़्यादा उड़ गई।
[180]
घीसू ने दो सेर पूड़ियाँ
मँगाईं।
चटनी, आचार, कलेजियाँ।
शराबख़ाने के सामने ही दूकान थी।
माधव लपककर दो पत्तलों में
सारे सामान ले आया।
पूरा डेढ़ रुपये ख़र्च हो गया।
[185]
सिफऱ् थाड़े से पैसे बच रहे।
दोनों इस वक़्त इस
शान से बैठे पूड़ियाँ खा रहे थे
जैसे जंगल में कोई शेर अपना
शिकार उड़ा रहा हो।
न जवाबदेही का ख़ौफ़ था, न बदनामी की फ़क्रि।
इन सब भावनाओं को उन्होंने
बहुत पहले ही जीत लिया था।
घीसू दार्शनिक भाव
से बोला-- हमारी
आत्माएँ प्रसन्न हो रही हैं, तो क्या उसे पुन्न न होगा
?
[190]
माधव ने भदा सप सिर झटकाकर तसदीक
की -- जरूर - से - जरूर
होगा।
भगवान्, तुम
अन्तर्यामी हो।
उसे बैकुण्ठ ले जाना।
हम दोनों हृदय से आशीर्वाद
दे रहे हैं।
आज जो भोजन मिला यह कभी
उम्र - भर न मिला था।
[195]
एक क्षण के बाद माधव के
मन में एक शंका जागी।
बोला -- क्यों
दादा, हम लोग भी तो
एक- न- एक
दिन वहाँ जायेंगे ही?
घीसू
ने इस भोले- भाले
सवाल का कुछ उत्तर न दिया।
वह परलोक की बातें सोचकर इस आनन्द
में बाधा न डालना चाहता था।
जो वहाँ हम
लोगों से पूछे कि तुमने
हमें कफ़न क्यों नहीं दिया तो क्या
कहोगे?
[200]
कहेंगे तुम्हारा सिर।
पूछेगी तो ज़रूर।
तू कैसे जानता
है कि उसे कफ़न न मिलेगा ?
तू मुझे ऐसा गधा
समझता है ?
साठ साल क्या दुनिया में
घास खोदता रहा हूँ ?
[205]
उसको कफ़न मिलेगा।
औरर बहुत अच्छा मिलेगा।
माधव को विश्वास न आया।
बोला-- कौन
देगा?
रुपये तुमने चट कर
दिये।
[210]
वह तो मुझसे पूछेगी।
उसकी माँग में तो सिन्दुर
मैंने डाला था।
घीसू गर्म होकर
बोला-- मैं कहता
हूँ, उसे कफ़न
मिलेगा, तू मानता
क्यों नहीं ?
कौन देगा, बताते क्यों नहीं?
वही लोग देंगे, जिन्होंने कि अबकी बार दिया।
[215]
हाँ, अबकी रुपये
हमारे हाथ न आयेंगे।
ज्यों- ज्यों अंधेरा बढ़ता था औरर
सितारों की चमक तेज़ होती थी,
मधुशाला की रौनक भी बढ़ती जाती
थी।
कोई गाता था, कोई
डींग मारता था, कोई
अपने संगी के गले लिपटा जाता था।
कोई अपने दोस्त के मुँह
में कुल्हड़ लगाये देता था।
वहाँ के वातावरण
में सरूर था, हवा
में नशा।
[220]
कितने तो यहाँ आकर एक चुल्लु
में मस्त हो जाते थे।
शराब से ज़्यादा यहाँ की हवा उन पर नशा करती थी।
जीवन की बाधाएँ यहाँ खींच लाती थीं
औरर कुछ देर के लिए यह भूल जाते
थे कि वे जीते हैं या मरते
हैं।
या न जीते हैं, न
मरते हैं।
औरर यह दोनों
बाप- बेटे अब भी मज़े
ले- लेकर चुसकियाँ
ले रहे थे।
[225]
सबकी निगाहें इनकी ओर जमी हुई थीं।
दोनों कितने भाग्य के बली है।
पूरी बोतल बीच में है।
भर- पेट खाकर माधव ने बची हुई
पूड़ियों का पत्तल उठाकर एक भिखारी को
दे दिया, जो खड़ा इनकी
ओर भूखी आँखों से देख रहा था।
औरर देने के गौरव, आनन्द औरर उल्लास का अपने जीवन
में पहली बार अनुभव किया।
[230]
घीसू ने
कहाँ-- ले जा,
खूब खा औरर आशीर्वाद
दो।
जिसकी कमाई है, वह तो
मर गई मगर तेरा आशीर्वाद उसे जरूर
पहुँचेगा।
रोयें - रोयें से आशीर्वाद
दो, बड़ी गाढ़ी कमाई के
पैसे हैं।
माधव ने फिर आसमान की
तरफ़ देखकर कहाँ-- वह
बैकुण्ठ में जायेगी दादा, बैकुण्ठ की रानी बनेगी।
घीसू खड़ा हो गया
औरर उसे उल्लास की लहरों में
तैरता हुआ बोला -- हाँ बेटा, बैकुण्ठ में जायेगी।
[235]
किसी को सताया नहीं, किसी को दबाया नहीं।
मरते- मरते हमारी
ज़िन्दगी की सबसे बड़ी लालसा पूरी कर गई।
वह न बैकुण्ठ जायेगी तो क्या ये
मोटे- मोटे
लोग जायेंगे, जो गरीबों को
दोनों हाथों से लूटते
हैं, औरर अपने पाप
को धोने के लिए गंगा में
नहाते हैं ओर मन्दिरों
में जल चढ़ाते हैं ?
श्रद्धालुता का यह रंग तुरन्त ही
बदल
गया।
अस्थिरता नशे की ख़ासियत है।
[240]
दुख औरर निराशा का दौरा हुआ।
माधव
बोला-- मगर दादा,
बेचारी ने ज़िन्दगी में
बड़ा दुख भोगा।
कितना दु:ख झेलकर मरी।
वह आँखों पर हाथ
रखकर रोने लगा, चीखें मार- मारकर।
घीसू ने
समझाया -- क्यों
रोता हैं बेटा, ख़ुश हो कि वह माया- जाल से मुक्त हो गई, जंजाल से छूट गई।
[245]
बड़ी भाग्यवान थी, जो
इतनी जल्द माया- मोह के बन्धन
तोड़ दिये।
औरर दोनों
खड़े होकर गाने
लगे -- ठगिनी
क्यों नैना झमकावे।
ठगिनी।
पियक्कड़ों की
आँखें इनकी ओर लगी हुई थीं औरर
यह दोनों अपने दिल में मस्त
गाये जाते थे।
फिर दोनों नाचने लगे।
[250]
उछले भी, कूदे भी।
गिरे भी, मटके भी।
भाव भी बताये, अभिनय
भी किये।
औरर नशे में मदमस्त होकर वहीं
गिर पड़े।
To index of texts.
To index of मल्हार.
Keyed in by विवेक अगरवाल
March 2001.
Part 1 posted 26 Mar 2001. Part 3 posted 29 Mar 2001. Part 2 posted 30
Mar 2001. Corrections and adjustments 31 Mar 2001.
Quintilineated by विवेक
अगरवाल 8-9 July 2002. Resizing and further corrections 23-24
Aug 2002.