यूनिवर्सिटीज़ ऑफ़ मिशिगन ऐण्ड
विर्जिनिया
Exercise on मार खा and other
खा-expressions
Selecting from among the
nouns given in parentheses use the proper form of खा or खिला to make
the most plausible response to speaker A.
Model 1: A. " भीगे
कपड़े कहाँ हैं ?"
B. " मैंने बाहर
_____ _____ रखे।
" ( बल, धूप, सील ) =>
B. " मैंने बाहर धूप खाने
रखे। "
Model 2: A. " भय्या,
यह आदमी ' चाय-पानी ' माँग रहा है। क्या मतलब ?"
B. " चाहता होगा कि हम उसे _____
_____ । "
( घूस, ग़ुस्सा, घूँसा ) =>
B. " चाहता होगा कि हम उसे घूस
खिलाएँ। "
1. A. वह फ़हरिस्त आपको
कहाँ मिली ?
B. बन्द
अलमारी में यह पुरानी फ़ाइल ______
______ रही थी।
फ़हरिस्त इसी में थी।
( धूप, डुबकियाँ, धूल ) =>
2. A. सर तुम्हें
याद कर रहे थे। शायद कुछ बात करना चाहते
हों।
B. क्यों ?
क्या तुमने उनसे मेरी ______
______ ?
( चुग़ली, जान, शरम ) =>
3. A. मुन्ने
ने नल को फिर खुला छोड़ा है।
B. लगता है वह आज ______
______ पर
तुला हुआ है।
( हवा, तरस, डाँट ) =>
4. A. बस - पास नहीं मिल रहा। सब जगह
ढूँढा।
B. क्या
हुआ ? उसे
______ ______ गई क्या ?
( क़सम, ज़मीन, चिन्ता ) =>
5. A. क्या ग़ुस्सैल
आदमी है ! कितनी
गालियाँ !
B. वह तो ______ ______ बिना तुम्हें नहीं छोड़ने
का !
( जान, लिहाज़, डाँट ) =>
6. A. ऊपर
से " टिप " के तौर पर सौ का नोट भी
माँग लिया।
B. कम्बख़्त कुछ लिहाज़ नहीं करते।
थोड़ी भी तो ______ नहीं ______ है ?
( रिश्वत, चोट, शरम ) =>
7. A. धनिया को
जब पता चला कि होरी मर गया है,
तब उसको इस बात का
बड़ा धक्का लगा।
B. वह ______ _____ कर गिर पड़ी।
( मार, जूते, पछाड़ ) =>
8. A. वह औररत
जहाँ चाहे जाय। जब ख़ावन्द की इज़्ज़त
बिगाड़ने पर आ गयी है,
तो उसके घर में
कैसे रह सकती है ?
B. जब गली-गली _____ _____ ,
तब पता चलेगा।
( हवा, ठोकर, क़सम ) =>
Key.
Return to notes on मार खा and other खा-expressions.
To index of grammatical notes.
To index of मल्हार.
Posted 12 Apr 2001. Augmented and corrected 7 June & 10 June
2001. Augmented 3 July 2004.