यूनिवर्सिटीज़ ऑफ़ मिशिगन ऐण्ड
विर्जिनिया
Key to exercise on मार खा and
other खा-expressions
1. बन्द अलमारी
में यह पुरानी फ़ाइल धूल खा रही थी।
फ़हरिस्त इसी में थी।
2. क्यों ?
क्या तुमने उनसे
मेरी चुग़ली खाई ?
3. लगता है वह आज
डाँट खाने पर तुला हुआ
है।
4. क्या हुआ ?
उसे ज़मीन खा गई क्या ?
5a. वह तो जान खाए
बिना तुम्हें नहीं छोड़ने का !
5b. वह तो डाँट
खिलाए बिना तुम्हें नहीं छोड़ने
का !
6. कम्बख़्त कुछ लिहाज़
नहीं करते। थोड़ी भी तो शरम नहीं
खानी है ?
7. वह पछाड़ खाकर गिर
पड़ी। See context.
8. जब
गली-गली ठोकर
खाए, तब पता
चलेगा।
Return to exercise on मार खा and other खा-expressions.
Return to notes on मार
खा and other खा-expressions.
To index of grammatical notes.
To index of मल्हार.
Posted 10 June 2001. Augmented 3 July 2004.