यूनिवर्सिटीज़ ऑफ़
विर्जिनिया ऐंड मिशिगन
Exercise on compound verbs in पड़-
Choose the most
plausible distribution of the forms in parentheses. Give
an explanation of your choices. Translate.
Model 1. वह मुझे
अपने साथ लेकर कर्ज़न रोड की ओर
लौट ________।
( पड़ी, गई )
==> वह
मुझे अपने साथ लेकर कर्ज़न
रोड की ओर लौट पड़ी। (from
चौराहा by
गुरु
दत्त )
'Taking
me with her, she returned in the direction of Curzon Road.'
While गई
is not wrong here, पड़ी is preferable because the
subject ( वह ) does not
return in a way that takes her away from the speaker.
Model 2. a. हाँ,
जब धरम की बात आ
_______ , तो कोई क्या
कहे। ( पड़ी, गई )
b.
एक दिन नयी विपत्ति
आ _______ ।
( पड़ी, गई )
==> 2a. आ गई।
(from गोदान )
==> 2b. आ पड़ी।
(from गोदान )
[ आ गई is also
possible in 2b. See example (19c).]
2a. 'If it's a question of dharma,
the matter is settled.'
2b. 'Then one day a new catastrophe
arrived.'
2a: A form of vector जा sounds better because the subject
( धरम की बात ) is not
inauspicious. 2b: Here पड़ fits because the subject (
विपत्ति ) is something
whose arrival is not desirable. (But जा can also be used.)
*
*
*
1a. चेचक ( smallpox ) फूट _______ ।
( पड़ी, गई )
==>
1b. बोतल
फूट _______ ।
( पड़ी, गई )
==>
2. किताब मिल
_______ ।
( पड़ी, गई )
==>
3a. मैं
उसकी बहन से जान _______ कि वह बीमार है।
( पड़ा, लिया, गया ) ==>
3b. मुझे उसकी बहन से जान
_______ कि वह बीमार
है।
( पड़ा, लिया, गया ) ==>
3c. मैंने उसकी बहन से जान
_______ कि वह बीमार
है।
( पड़ा, लिया, गया ) ==>
4a. दादा की गाड़ी
ऐसी लग रही थी जैसे अभी-अभी बोल ______ । ( पड़ेगी, जाएगी ) ==>
4b. दादा की
तसवीर ऐसी लग रही थी जैसे
अभी-अभी बोल ______
। ( पड़ेगी, जाएगी ) ==>
5a. राय साहब का
मुँह गिर _______ ।
( पड़ा, गया
) ==>
5b. बच्चा
मुँह के बल गिर _______ ।
( पड़ा, गया ) ==>
6a. सेना
श्ाहर पर टूट _______ बाघ की तरह।
( पड़ी, गयी
) ==>
6b. खोपड़ी
पत्थर पर टूट _______ प्याले की तरह।
( पड़ी, गयी
) ==>
7a. गोविन्दी
की आँखों से आनन्द के
आँसू निकल _______ ।
( पड़े, गए ) ==>
7b. अगर रुपए हाथ
से निकल _______
तो तबाह हो जाऊँगा।
( पड़े, गए ) ==>
8. वह
पुलिस के सामने फूट
_______ ।
( पड़ा, गया
) ==>
9a. गाड़ी निकल _______ । एक–एक करके कुली स्टेशन के बाहर चले गए ।
प्लेटफार्म पर मौन छा गया ।
( पड़ी,
गई) ==>
9b. फटाफट पानी के दो बाॅटल और एक काॅफी लेकर वापस आ ही रहे थे
कि ट्रेन निकल ______।
हमें जल्दी से दूसरी बोगी में चढ़ना पड़ा।
( पड़ी,
गई) ==>
To key.
To notes on पड़ as vector.
To index of grammatical notes.
To index of मल्हार.
Drafted and posted 22-27 Jul 2004.
Checked and commented on by श्री सूर्य
मित्तल and डॉ॰
सुरेश कुमार Aug 2004.
Emended 17 Aug 2004.
Augmented 13 Sep 2015.