यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन

Key to exercise on V- नेवाला with interrogative / negative to express disapproval, disbelief, defiance or denial.
1.   अब कौन है जो तुम्हारा मुक़ाबला करे ?
2.  कुमार ने कहा, " मुझको ज़बरदस्ती पकड़नेवाला ( ऐसा ) कौन है !"
3. " कोई नहीं है जो मेरे दु:ख को दु:ख समझे !"
4. " मैं तुम्हें नौकरी देनेवाला कौन हूँ !"
5. " तुम होते कौन हो जो मुझसे यह कहे ? "
6. " लेकिन भाई साहब !   मैं कहे देता हूँ कि खन्ना चुप बैठनेवाला ( आदमी ) नहीं है। "
      (See context in गोदान.)
7. " घर तुम्हारा,    मालिक तुम,   मैं भला कौन होती हूँ जो तुम्हें घर से /   निकाल दे //   निकाले ! "
8.   जयसिंह ( ग़ुस्से में आकर ): " क्रूरसिंह हमारी इज़्ज़त बिगाड़नेवाला कौन है ? "
9. " मेरा तो घर उजड़ गया,  महतो,   ( ऐसा ) कोई भी नहीं जो एक लोटा पानी दे ! "
10.   इस पर गोबर बिगड़ उठा: " तू कौन होती है जो मेरे बीच में बोले ?   मैं तुझसे सलाह नहीं पूछता। "
11.   मैं बिना कुछ कहे अन्याय / सहनेवाला // सहनेवाली / नहीं हूँ।
12. " वे कौन ( होते ) हैं जो हमसे रिश्ता जोड़ें !"

Back to exercise.
Back to notes on V- नेवाला with interrogative / negative to express disapproval, disbelief, defiance or denial.
Back to index of constructions.
Drafted 4-8 January 2001. Posted 9 January 2001. Linked 10 January 2001. Augmented 11 January 2001. IE-enabled 15 June 2002.
Checked by Tahsin Siddiqi and Kusum Jain on 5 January and 9 January 2001.